Mon. Apr 28th, 2025

इस महीने होगी दिव्यांग छात्रों के तीन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षा

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) की राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड (एनबीईआर) के विशेष शिक्षा में तीन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षा इस महीने होगी। भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) से मान्यता प्राप्त बोर्ड की यह परीक्षा छह से 18 जून तक उत्तराखंड समेत 12 राज्यों में आयोजित की जाएंगी। पहले और दूसरे वर्ष के लिए पहली परीक्षा छह जून को होगी। दूसरी परीक्षा आठ जून, तीसरी परीक्षा 10 जून, चौथी परीक्षा 12 जून, पांचवीं परीक्षा 14 जून और आखिरी परीक्षा 18 जून को होगी। इन परीक्षाओं का आयोजन सभी राज्यों की स्थानीय भाषा में भी किया जाएगा। परीक्षा उत्तराखंड समेत राजस्थान, पंजाब, आंध्र प्रदेश, केरल, हरियाणा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक राज्य में बने परीक्षा केंद्र में आयोजित होगी। इस परीक्षा में देश भर से सात हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे, जो पुनर्वास के क्षेत्र में उनकी शैक्षिक योग्यता का महत्वपूर्ण हिस्सा है। एनआईईपीवीडी के कार्यवाहक निदेशक मनीष वर्मा ने बताया, यह परीक्षाएं 12 दिनों में सुबह और शाम दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी। इसमें कुल 63 परीक्षाएं होंगी। कहा, हमारा प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इन परीक्षाओं को प्रत्येक राज्य में सुचारू और कुशलतापूर्वक संचालित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *