Mon. Apr 28th, 2025

काम की खबर: नैनीताल पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अब पर्यटक वेबसाइट से होटलों के कमरे बुक कर सकेंगे; जानें अपडेट

नैनीताल आने वाले सैलानियों की लिए अच्छी खबर है। अब सैलानियों को ऑनलाइन बुकिंग के लिए अन्य वेबसाइट पर नहीं जाना होगा। नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से एक वेबसाइट बनाई गई है। इस nainitalhra.com वेबसाइट के माध्यम से नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे सैलानियों को होटल ढूंढने व बुकिंग करने में आसानी होगी। साथ ही एडवांस पेमेंट भी नहीं करना होगा।  नैनीताल की होटल एंड रेस्टोंरेट एसोसिएशन की ओर डिजिटलाइजेशन की ओर एक कदम और बढ़ाया गया है। एसोसिएशन की ओर से बनाई गई वेबसाइट के माध्यम से कमरे बुक करने में सैलानियों को कमरे के रेट में छूट भी दी जाएगी क्योंकि अन्य वेबसाइट के माध्यम से कमरे बुक कराने पर 15 से 20 फीसदी तक का कमीशन दिया जाता है। साथ ही कई वेबसाइट ऐसी भी हैं जो टीडीएस और टीसीएस भी लेती हैं।

नैनीताल सालभर में लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। ऐसे में अधिकतर सैलानी ऑनलाइन माध्यम से कमरा बुक कर एडवांस पेमेंट करते हैं। कई सस्ते के लालच में फंस फेक वेबसाइट पर एडवांस पेमेंट कर ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में एसोसिएशन की ओर से बिना पेमेंट के होटल बुकिंग की सुविधा भी दी है।

पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर एसोसिएशन की ओर से एक वेबसाइट बनाई गई है। इसमें पंजीकृत होटलों को रखा गया है ताकि नैनीताल पहुंचने वाले सैलानी एक ही वेबसाइट के माध्यम से शहर के होटल देख बुक कर सकें।
– दिग्विजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, नैनीताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *