पौड़ीधार और काफलीगैर में एनएच ने लगाए सूचनापट
बागेश्वर। बागेश्वर-अल्मोड़ा एनएच के पौड़ीधार और काफलीगैर में एनएच ने पेड़ कटान और रूट डायवर्ट संबंधी सूचना पट लगा दिए हैं। बोर्ड में एनएच पर पेड़ कटान की जानकारी देते हुए पौड़ीधार से काफलीगैर रूट से वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। एनएच में बागेश्वर से कनगाड़छीना तक होने वाले चौड़ीकरण की कवायद चल रही है। इन दिनों सड़क किनारे पेड़ों को काटने का काम चल रहा है। बागेश्वर से काफलीगैर जाने के लिए पौड़ीधार से बाया झिरौली भी सड़क बनी है लेकिन एनएच ने इसकी जानकारी देने के लिए कोई सूचना पट नहीं लगाए थे। जानकारी नहीं होने से लोग एनएच से ही यात्रा कर रहे थे और पेड़ कटान के दौरान लगने वाले जाम में फंस रहे थे। बीते बृहस्पतिवार को काफलीगैर और पौड़ीधार में पेड़ कटान की सूचना और वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करने की सलाह वाले सूचना पट लगा दिए हैं। एनएच के सहायक अभियंता पीपी गोस्वामी ने बताया कि बोर्ड लगने से लोगों को बेवजह जाम में फंसने से निजात मिलेगी और सड़क पर यातायात कम रहने से पेड़ कटान का काम भी तेजी से होगा।