Thu. Nov 21st, 2024

एनडीए संसदीय दल की बैठक आज, नरेंद्र मोदी चुने जाएंगे नेता, जानें पूरी डिटेल्स

ई दिल्ली। नौ जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसको लेकर केंद्र में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसी क्रम में आज शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। संसदीय दल की बैठक सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित की जाएगी।

बता दें कि, दिल्ली में पीएम आवास पर बुधवार शाम एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई थी। इस बैठक में जेडीयू नेता नीतीश कुमार, ललन सिंह, टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू और हम के नेता जीतन राम मांझी भी उपस्थित थे और सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन दिया और जल्दी सरकार बनाने की बात कही थी।

मालूम हो कि, एनडीए गठबंधन को केंद्र में बहुमत मिला है। लोकसभा चुनाव में एनडीए को 292 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। चूंकि बीजेपी को अकेले बहुमत प्राप्त नहीं है, इसलिए सरकार गठन में जेडीयू और टीडीपी की भूमिका अहम हो गई है। सूत्रों के हवाले से इस तरह की जानकारी सामने आ रही है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू अभी दिल्ली में ही रहेंगे और सरकार गठन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *