Fri. Nov 1st, 2024

कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला जवान ने जड़ा थप्‍पड़

चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से भाजपा की सांसद चुनीं गईं कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला जवान ने 6 जून को थप्पड़ जड़ दिया है। उक्‍त महिला जवान कुलविंदर कौर को हिरासत में लिया गया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। उसने ऐसा क्यों किया, इस पर पूछताछ चल रही है।

कंगना ने कहा कि कुलविंदर कौर अचानक आईं। उनसे बहस की और थप्पड़ मार दिया। महिला जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है, क्योंकि वह उनके किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान से नाराज़ थीं। कंगना रनौत चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहीं थीं, उसी वक्त चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर यह घटना हुई है।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में महिला जवान को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर के लिए शिकायत दी है।

इस घटना पर हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सुरक्षाकर्मी ही इस प्रकार से व्यवहार करे यह गलत है। हमने कहा है कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे जानकारी मिली है कि उन्हें (सुरक्षाकर्मी) सस्पेंड कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *