Sat. Nov 2nd, 2024

छह माह में तैयार हो जाएंगे मेडिकल कॉलेज के भवन

रुद्रपुर। पंडित रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन भवनों की नींव का काम पूर्ण हो गया। प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही ने काॅलेज प्रबंधन और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों संग नींव पर नारियल फोड़ अगले निर्माण कार्य की शुरुआत की। बताया कि भवन छह माह यानि दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगे। करीब 27 एकड़ पर भूमि मेडिकल कॉलेज बन रहा है। इसमें से करीब 16 एकड़ भूमि पर 350 करोड़ की लागत से प्रशासनिक भवन, छात्रावास, अतिथि गृह, आवास समेत अन्य कई कक्षों का निर्माण हो रहा है। बृहस्पतिवार को कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम व लीशा इंटरप्राइजेज की ओर से निर्माणाधीन भवनों की नींव का काम पूरा कर लिया गया। प्राचार्य डॉ. शाही ने बताया कि निर्माणाधीन भवन दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे। उन्होंने पेयजल निर्माण निगम को भवनों के निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने को भी कहा। निगम के इंजीनियर एसपी भट्ट ने बताया कि परिसर में खड़े पेड़ों की वजह से भवनों की नींव के निर्माण में बाधा आ रही थी। पेड़ों की नीलामी के बाद उनका कटान होते ही बाधाओं का निवारण हो गया। अब युद्धस्तर पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *