ब्लाइंड फुटबाल के लिए रवाना हुई उत्तराखंड की टीम, पहला मैच आज
लुधियाना में खेले जाने वाले नॉर्थ सेंट्रल जोन ब्लाइंड फुटबाल टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड की पुरुष टीम रवाना हो गई है। टीम का पहला मुकाबला आज (शुक्रवार) दिल्ली की टीम के साथ होगा। इस मध्य ब्लाइंड फुटबाल टूर्नामेंट में उत्तराखंड समेत मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। सात से नौ जून तक चलने वाले टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवम सिंह नेगी की कप्तानी में उत्तराखंड की टीम प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम में सोवेंद्र भंडारी के साथ अरनव पटेल, आशीष, निखिल लाडुला, देवराज, तुषार, दीपक, आदित्य, मनीष और आदित्य सजवान अपना दम दिखाते नजर आएंगे। टीम के कोच नरेश सिंह सिंह नयाल ने बताया, सभी खिलाड़ी राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के छात्र हैं। शिवम और सोवेंद्र पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। जबकि अरनव का यह पहला राष्ट्रीय टूर्नामेंट है। पंजाब के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में होने वाले इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड की पुरुष टीम प्रतिभाग कर रही है। जबकि मध्य प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा राज्य की महिला टीम भी इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही है।