अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में तैनात दोनों अस्थि रोग विशेषज्ञ के एक साथ अवकाश पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई। दूर-दराज से उपचार को पहुंचे मरीजों को चिकित्सक नहीं होने से बैरंग लौटना पड़ा। कुछ मरीजों ने निजी अस्पतालों में उपचार कराया।शुक्रवार को जिला अस्पताल में तैनात दोनों अस्थि रोग विशेषज्ञ अवकाश पर चले गए। इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं जिला अस्पताल की ओपीडी में 400 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे।
दोनों अस्थि रोग विशेषज्ञ अवकाश पर हैं। उनके ड्यूटी पर लौटने पर व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। -डॉ. अरविंद पांगती, प्रभारी पीएमएस जिला अस्पताल अल्मोड़ा।