पत्रावलियां प्रस्तुत न करने पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी से मांगा जवाब
पौड़ी। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने सीएम हेल्पलाइन और ई-ऑफिस से संबंधित समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं जिला कार्यालय की पत्रावलियों को ई-ऑफिस के माध्यम से प्रस्तुत न करने पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया। डीएम ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के समाधान में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने जल संस्थान, ग्रामीण निर्माण विभाग, निकायों और पंचायती राज विभाग के मामलों में 36 दिन से अधिक समय तक लंबित शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समाधान एक सप्ताह में करें। इस निर्देश का पालन न करने पर संबंधित अधिकारी का वेतन रोका जाएगा। इस अवसर सीडीओ अपूर्वा पांडे, डीडीओ मनविंदर कौर, सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद