Fri. Nov 1st, 2024

दिव्यांशी एस के फाउंडेशन द्वारा किया गया संगीत संध्या का आयोजन, ……ये शाम मस्तानी मदहोश किए जाए

दिव्याशी शिक्षा क्रान्ति समिति (दिव्यांशी एस के फाउंडेशन) ग्वालियर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत संगीत संध्या का आयोजन होटल डाउन टाउन पटेल नगर सिटी सेंटर मे हुआ इस अवसर पर शहर के अलावा बाहर के गायक गायिकओ ने अपने गीतो की प्रस्तुति दी और शाम को रंगीन किया।

इस अवसर कु. हिताक्षी वर्मा , वृज मोहन श्रीवास्तव जी, योगेंद्र जी, रश्मि शिंदे आदि गायक गायिकाओं ने अपने मनमोहन गीतो से इस संध्या संगीत में चार चांद लगा दिए और इनके स्वरों से हाल तालियों से गूंजता रहा इस अवसर पर मुख्य अतिथी माननीय देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर जी (रामू भैय्या जी) मुख्यातिथि, डॉ. संजय शर्मा जी, शैलेश कुशवाह जी, रंजन जी, हिमांशु जी उपस्थित रहे इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री विनोद तोमर ने (गजल_वो लड़की जब घर से निकलती है ) भी मनमोहन गीत गाया संस्था द्वारा अतिथियों के माध्यम से सब्जी कलाकारों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, अतिथियों द्वारा सभी कलाकारों की प्रशंशा की ओर संस्था द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत एवम आभार किया मंच का संचालन दीपक शर्मा जी द्वारा किया गया अन्त में संस्था की कोषाध्यक्ष अंजली गौतम जी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया

संस्था की तरफ से प्रिय तोमर, श्वेता जी, स्मृति राठौर, अरुण, स्वदेश, पिंटू, चित्रांशी, पायल, योगेश गायत्री, पूजा आदि सदस्य मौजूद रहे

सभी कलाकारों द्वारा आज बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया गया, जब व्यक्ति किसी मानसिक पीढ़ा से ग्रस्त होता है उसका संगीत ही एक मध्यम होता है जिससे वह इस पीढ़ा को कम कर सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *