Fri. Nov 1st, 2024

राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, आदेश जारी, जानें किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश में तबादले का सिलसिला भी जारी है। राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों और एक राज्य सेवा अधिकारी का स्थानंतरण किया है। इस संबंध में शासन द्वारा आदेश भी कर दिया गया है। इस लिस्ट में आईएएस धनंजय शुक्ला, विजय कुमार, डॉ आदर्श सिंह और डॉ मन्नान अख्तर के साथ-साथ पीसीएस अधिकारी शैलेन्द्र कुमार भाटिया का नाम शामिल है। आइए जानें शासन द्वारा कौन-सी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राज्य कर विभाग में अब 3 अपर आयुक्त हुए

विशेष सचिव नियुक्ति पद पर कार्यरत धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त राज्य कर बनाया गया है। इसी के साथ राज्य कर विभाग में अब 3 अपर आयुक्त हो गए हैं, जो आईएएस रिया केजरीवाल, पीसीएस सुनील वर्मा और और आईएएस धनंजय शुक्ला हैं। बता दें कि आईएएस ऑफिसर शुक्ला को यूपी प्रशासनिक में पावरफुल नौकरशाह के रूप में जाना जाता है।

आईएएस डॉ मन्नान अख्तर स्टडी लीव पूरा कर अमेरिका से लौटे हैं। उन्होनें विशेष सचिव खनन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन्हें बनाया गया विशेष सचिव खनन

बैच 2018 के आईएएस अधिकारी विजय कुमार को विशेष सचिव खनन पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही विशेष सचिव नियुक्ति पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सेल्स टैक्स कमिश्नर बने आदर्श सिंह

अबकारी आयुक्त डॉ आदर्श सिंह को सेल्स टैक्स कमिश्नर बनाया गया है। साथ ही उन्हें जीएसटी कमिश्नर पद का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

पीसीएस शैलेन्द्र कुमार भाटिया को मिली यह जिम्मेदारी

पीसीएस अधिकारी शैलेन्द्र कुमार भाटिया को विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी, गौतमनगर पद पर तैनात किया गया है। आईएएस विजय कुमार ने स्थानंतरण का आदेश जारी किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *