Fri. Nov 22nd, 2024

बुधनी से कौन होगा प्रत्याशीः कमल पटेल या नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश में केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधनी विधानसभा सीट छोड़ दी है। अब इस सीट पर उपचुनाव होगा और उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बनने के लिये भाजपा के चुनाव हारे दिग्गज नेताओं की बुधनी सीट पर निगाह है। इस सीट के लिये कई भाजपा के अन्य दिग्गज नेताओं ने आलाकमान से अपनी नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी है।
वैसे बुधनी सीट से हरदा से चुनाव हारे पूर्व मंत्री कमल पटेल और दतिया से चुनाव हारे पूर्व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का दावा सबसे महत्वपूर्ण है। पार्टी भी पूरे देश में जाट समाज को साधने के लिये अब कमल पटेल को आगे बढ़ा सकती है। कमल पटेल की देशभर के जाट समाज में बेहतर पकड़ हैं और जाट बाहुल्य सीटों पर वह देशभर में चुनाव प्रचार को जाते रहते हैं। इसीलिये कमल पटेल का दावा सबसे सुरक्षित माना जा रहा है। उनके लिये पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी एनओसी दे सकते हैं व राज्य का वर्तमान नेतृत्व भी उन पर सहमत हो सकता है। इसी प्रकार पूर्व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा भी अपनी राजनैतिक पारी बढ़ाने के लिये बुधनी की ओर रूख्सत कर सकते हैं। अभी वह विधायक व मंत्री न होने से खाली भी है और लोकसभा चुनावों में भी उन्होंने जमकर कांग्रेस नेताओं को भाजपा में लाने का बड़ा काम किया हैं। यदि पार्टी के बिग बोस व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कृपा हुई तो उन्हें बुधनी से चुनाव लड़ाया जा सकता हैं।
वहीं कुछ सूत्रों का कहना है कि आरएसएस से भाजपा में काम कर रहे एक बड़े नेता व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को भी बुधनी से मैदान में उतारा जा सकता हैं। वहीं केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह भी अपने पुत्र को राज्य विधानसभा में भेजने के लिये हर प्रयास कर सकते हैं। लेकिन बुधनी विधानसभा से अब भाजपा प्रत्याशी का नाम भाजपा आलाकमान के पाले में हैं। आलाकमान जल्दी ही इस पर निर्णय लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *