रेलवे प्लेटफॉर्म टिकटों को अब मिलेगी जीएसटी से छूट, ये फैसले भी
नई दिल्ली। रेलवे प्लेटफॉर्म टिकटों को अब जीएसटी से छूट मिलेगी। जीएसटी काउंसिल की हुई 53वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा भी कई अन्य सिफारिशें की गई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि रेलवे प्लेटफॉर्म टिकटों को अब जीएसटी से छूट दी जाएगी। प्लेटफार्म टिकट, रिटायरिंग रूम की सुविधा, वेटिंग रूम, क्लॉकरूम सेवाओं को जीएसटी से छूट दी गई है। जीएसटी काउंसिल ने सभी सोलर कुकर पर एक समान 12% जीएसटी लगाने का सुझाव दिया है। शैक्षणिक संस्थानों के बाहर स्थित छात्रों के छात्रावासों को भी जीएसटी से छूट दी गई है
करदाताओं का ब्याज बोझ कम करने के लिए जीएसटी काउंसिल ने रिटर्न दाखिल करने में देरी होने के मामले में सीजीएसटी अधिनियम के तहत उस राशि पर ब्याज नहीं लगाने की सिफारिश की है, जो कि उक्त रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख पर इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर (ईसीएल) में उपलब्ध होगी।