असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ राष्ट्रपति से शिकायत, उठी ये मांग
नई दिल्ली। हैदराबाद के नवनिर्वाचित सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिकायत की गई है। उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की मांग की है।
वरिष्ठ वकील विष्णु शंकर जैन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की मांग की है।
उधर, भाजपा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को “एक विदेशी राज्य के प्रति समर्पण का प्रदर्शन करने” के लिए लोकसभा से अयोग्य ठहराया जा सकता है। सांसद के तौर पर शपथ लेते वक्त औवेसी ने कहा ‘जय फिलिस्तीन’ कहा था।
संसद में शपथ लेने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित नारा ‘जय फिलिस्तीन’ लगाया था। इसके बाद पूरे देश में ओवैसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ।