पुलिस ने तीन चोरों को पकड़कर उनसे चोरी की 315 बोर बंदूक की जप्त
ग्वालियर। थाना बहोड़ापुर क्षेत्रातंर्गत मोतीझील बाईपास से गुप्तेश्वर तिघरा रोड़ पर एक मोटरसायकिल पर तीन व्यक्ति बंदूक लिये बैठे हैं, जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। उक्त सूचना की तस्दीक करने पुलिस टीम पहुंची तो संदिग्ध भागने लगे, परन्तु पुलिस टीम द्वारा तीनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये तीनों से नाम पता पूछने पर पहले ने सोहिल हुसैन पुत्र कदीर हुसैन निवासी ग्राम सिगौरा थाना पुरानी छावनी, दूसरे ने अजय उर्फ अज्जू गुर्जर पुत्र धुआँराम गुर्जर निवासी कुशवाह मौहल्ला शकरपुर ग्वालियर तथा तीसरे ने शहबाज उर्फ कंजा खाँन पुत्र मोहम्मद खाँन निवासी ग्राम सिगौरा ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये तीनों संदिग्धों के पास से मिली 315 बोर की बंदूक के संबंध में वैध लायलेंस मांगा गया तो उनके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया, जब पुलिस टीम द्वारा तीनों से गहनता से पूछताछ की तो उनके द्वारा उक्त बंदूक आपस में मिलकर 13 अक्टूबर 2023 को ट्रान्सपोर्ट नगर में एक कार से चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों चोरों के पास से मिली चोरी की 315 बोर की बंदूक एवं टीव्हीएस कंपनी की स्पोर्टस मोटरसायकिल क्रमांक एमपी-07-एमई-2902 को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये तीनों चोरों को थाना बहोड़ापुर के अप.क्र. 947/23 धारा 379 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।