Fri. Nov 22nd, 2024

रेलवे ने स्टेशन व ट्रेनों में की बेटिकट यात्रियों व अनाधिकृत सामान ले जाने वालों की धरपकड़

ग्वालियर। रेलवे ने शुक्रवार को अभियान चलाकर जहां बेटिकट यात्रियों को पकड़ा है। वहीं अनाधिकृत सामान लाने ले जाने वालों को जांचा। यह पूरा अभियान झांसी मंडल की देखरेख में चला।
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व मे रेल सुरक्षा बल तथा जीआरपी ने बिना टिकट, अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को तलाशा। रेलवे बल ने रेलवे स्टेशन के साथ-साथ ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध किलाबंदी कर जाँच करायी। चेकिंग के दौरान ट्रेन तथा स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना रहा, लोग इधर उधर भागते दिखे तो कोई अपने परिचितों का परिचय देते रहे। रेलवे ने यह अभियान ग्वालियर स्टेशन के अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी, बांदा, ललितपुर, उरई, मोरना, चित्रकूट धाम कर्वी, टीकमगढ़, खजुराहो सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर चलाया। 
रेलवे के जांच दल ने स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए व मंडल स्टेशन से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों के सभी कोचों की जांच की। अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने के 1605 प्रकरण पकड़े गए, जिनसे 12.60 लाख रुपए रेल राजस्व वसूल किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा का कहना है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *