BJP के सीनियर नेता प्रभात झा की तबियत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक भजन गायक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी सामने आई है की भजन गायक धर्मेंद्र झा अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान थे. सुसाइड करने से पहले मृतक ने अपने भाई को 6 मिनट 50 सैकंड का एक वीडियो भेजा था, वीडियो में उन्होंने पत्नी नेहा परमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक ने पत्नी और साले पर दोस्तों और परिवा र से अलग करने का आरोप लगाया है. पूरी घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के ढोली बुआ के पुल की है.
ग्वालियर के जनकगंज थाना इंचार्ज विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि धर्मेंद्र झा इसी इलाके के ढोली बुआ नाम की जगह पर रहते थे. उन्होंने शुक्रवार सुबह खुदकुशी की है. जब उनकी पत्नी उनके कमरे में पहुंची तो उन्होंने देखा कि धर्मेंद्र का शव पंखे के हुक से लटक रहा था. पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर खोजबीन की और धर्मेंद्र के शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस की जांच में पता चला है कि धर्मेंद्र ने सबसे पहले वीडियो बनाकर अपने भाई को भेजी थी जिसमें उन्होंने खुदकुशी का कारण अपनी पत्नी से टॉर्चर होना बताया है. धर्मेंद्र ने खुदकुशी से पहले शुक्रवार सुबह 6.23 बजे ही अपने भाई को वीडियो भेजी थी. पुलिस ने बताया कि ये धर्मेंद्र की दूसरी शादी थी, उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले ही नेहा नाम की महिला से दूसरी शादी की थी.
वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
वीडियो में कथावाचक और भजन गायक धर्मेंद्र झा ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने वीडियो में कहा है कि उनकी पत्नी की प्रताड़ना से वह परेशान हो चुके हैं इसलिए यह कदम उठा रहे हैं. उन्होंने वीडियो में कहा कि उनकी पत्नी ने उनके पिता की सेवा नहीं करने दी जबकि उन्हें अस्थमा की बीमारी है. वहीं उनके दोस्तों को भी उनकी पत्नी ने गालियां दी हैं. उन्होंने वीडियो में एक सवाल भी उठाया है, हर बार सिर्फ आदमी ही क्यों दोषी होता है?
घरवालों को दी सारी संपत्ति
धर्मेंद्र ने वीडियो में कहा कि पत्नी नेहा परमार अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें केस में फंसाने के नाम पर लगातार प्रताड़ित करती थी. उन्होंने वीडियो में गुहार लगाई है कि मर्दों को भी यह अधिकार मिलना चाहिए कि वे जिन औरतों से परेशान हैं उनके खिलाफ शिकायात दर्ज कर सकें. उन्होंने कहा कि नेहा ने उन्हें उनके परिवार से और दोस्तों से अलग कर दिया है. उन्होंने मरने के बाद अपनी संपत्ति अपने परिजनों को देने की बात कही है.