Sun. Apr 27th, 2025

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी बिहार सरकार, मांगा आर्थिक पैकेज

नई दिल्‍ली। आरक्षण पर आए हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में राज्‍य के विशेष दर्जा और आर्थिक पैकेज देने की मांग भी की गई। संजय झा को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।

दिल्ली के कॉस्टिट्यूशनल क्लब में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें पार्टी के सभी केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के 100 से ज्यादा नेता शामिल रहे। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव खुद सीएम नीतीश कुमार ने पेश किया।

बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने घोषणा की है कि अब वे हमेशा एनडीए का हिस्सा रहेंगे। हाई कोर्ट द्वारा रोके गए आरक्षण को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। राज्यसभा सांसद संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। हम विशेष दर्जे और आर्थिक पैकेज के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे दी है। मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। उन्होंने 20 साल में बिहार में बड़ा बदलाव लाया है। इनके काम को, बात को लेकर अन्य जगह भी जाना उद्देश्य रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *