Fri. Nov 22nd, 2024

प्रशासनिक बदलाव, फिर हुए आईएएस अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां भेजा?

उत्तर प्रदेश में राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार रात को चार आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया है। इसमें हापुड़, महाराजगंज और लखीमपुर खीरी में सीडीओ का तबादला किया गया है। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।संभावना है कि आज सोमवार को भी कई अधिकारियों के तबादले हो सकते है।

जानिए किस आईएएस को क्या सौंपी जिम्मेदारी

  • आईएएस अभिषेक कुमार को CDO लखीमपुर खीरी के तौर पर तैनाती दी गई है।
  • आईएएस अनिल कुमार सिंह को CDO महाराजगंज का चार्ज सौंपा गया है।
  • आईएएस हिमांशु को हापुड़ का सीडीओ बनाया गया है।
  • आईएएस संतोष राय को सहारनपुर विकास प्राधिकरण का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

1 महीने में 30 से ज्यादा IAS के हो चुके है तबादले

बता दे कि इससे पहले राज्य सरकार ने बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिलों के डीएम बदले थे।  चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में निदेशक पद पर कार्य कर रहे आईएएस अधिकारी राजामणि आर. को सिद्धार्थ नगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया था और आईएएस पवन अग्रवाल को बलरामपुर जिले का जिलाधिकारी बनाया।लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद जून महिने में राज्य सरकार 30 से ज्यादा आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर चुकी हैं। इसमें 15 जिलों के जिलाधिकारी शामिल थे, वही 10 से ज्यादा जिलों के एसपी या एसएसपी का ट्रांसफर भी किया गया था। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कारगार विभाग जैसे स्तर भी बड़े पैमाने पर तबादले किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *