व्यापारी की हत्या, भांजे ने सीने पर बैठकर चाकू मारे ग्वालियर में बहन और भांजी ने हाथ पकड़कर रखे, जीजा ने भी वार किए
ग्वालियर में गैस वेल्डिंग और फेब्रिकिशन व्यापारी की उसके ही बहन – बहनोई, भांजे – भांजी ने हत्या कर दी। बहन – भांजी ने हाथ पकड़े, भांजे ने सीने पर बैठकर चाकू मारे। जीजा ने भी चाकू से कई वार किए। घटना शहर के इस्लामपुरा बहोड़ापुर में सोमवार – मंगलवार की दरमियानी रात 2.30 बजे की है।
आरोपियों का असल विवाद व्यापारी अकरम खान उर्फ कल्लू (42) के बड़े भाई की बेटी और दामाद निसार खान से था। अकरम इसी झगड़े को सुलझाने के लिए बहन के घर पहुंचा था। निसार, पत्नी के साथ भितरवार से रिश्तेदार की शादी में ग्वालियर आया था। इस शादी में आरोपियों को नहीं बुलाया गया था। आरोपियों का कहना था कि उनके दुश्मन को शादी में क्यों बुलाया?
दोनों पक्षों में 3 साल पुराना विवाद
इस्लामपुरा में जहां अकरम और उसके बड़े भाई का परिवार रहता है, वहां पास में ही बहन नगदा उर्फ नग्गा बेगम (38) और बहनोई जहांगीर खान (40) का मकान है। जहांगीर के परिवार की एक महिला ने 3 साल पहले निसार पर रेप का आरोप लगाया था। दोनों पक्षों में इसी बात पर रंजिश चली आ रही है।
सोमवार रात दोनों पक्षों में मारपीट हुई। नग्गा शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। अकरम की भतीजी-भतीजे भी पहुंचे। भतीजी साहिबा का आरोप है कि पुलिस ने 1500 रुपए लेकर बुआ नग्गा की बात सुनी। पुलिस ने अंदर ले जाकर भाई को पीटा।
बहन के घर बातचीत करने गया था व्यापारी
अकरम रात 1 बजे बहन के घर बातचीत करने गए थे। उनका कहना था कि घर का झगड़ा है, थाना जाने की क्या जरूरत थी। बातचीत से मामले को सुलझा सकते थे। आरोपी कहासुनी करने लगे। नौबत मारपीट तक आ गई। नग्गा, जहांगीर और उनकी बेटी सलोनी (22), बेटे सुहैल (19) ने मिलकर अकरम की हत्या कर दी।
साहिबा का कहना है कि वह और परिवार के बाकी लोग जब बुआ के घर पहुंचे, तो आरोपी चाचा अकरम पर हमला कर रहे थे। उन्हें बहोड़ापुर थाने, फिर जेएएच ले गए। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
अकरम के परिवार में पत्नी, बेटा इकरार (17 साल) , बेटियां गुलस्ता (15) और सुहाना (12) हैं। बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।