जबलपुर-उमरिया में बारिश हुई, भोपाल समेत 14 जिलों में अलर्ट इंदौर-उज्जैन में आंधी चलेगी; एमपी में बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम
मध्यप्रदेश में गुरुवार को जबलपुर, उमरिया, भिंड और सागर में बारिश हुई। उमरिया में सुबह से ही तेज पानी गिर रहा है। भोपाल, शिवपुरी सहित 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
जबलपुर में हुई हल्की बारिश
जबलपुर में सुबह बादल छाए रहे। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। करीब 10 मिनट तक पानी गिरा। यहां धूप और बादल के कारण उमस हो रही है। भिंड में दो घंटे तक हुई तेज बारिश
भिंड जिले के लहार में आज करीब दो घंटे तक तेज बारिश हुई। यहां पांच दिन से बारिश हो रही है। टेम्प्रेचर कम होने से लोगों को उमस से राहत मिली है।
उमरिया में तेज बारिश का दौर जारी
उमरिया में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। बुधवार रात 11 बजे से रुक-रुककर पानी गिरता रहा, इसके बाद सुबह भारी बारिश शुरू हो गई।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से एमपी में भी स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। इस वजह से पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। कहीं, तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। अगले कुछ दिन तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा।सागर में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर करीब 1.30 बजे बारिश शुरू हुई। यहां दिन का तापमान 30 डिग्री है।