Fri. Nov 1st, 2024

नौकरी का झांसा देकर ठगे 9 लाख रुपए ऑनलाइन जॉब ऑफर कर पहले दिया प्रॉफिट, फिर टास्क देकर ठगी

ग्वालियर में पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगों ने एक युवती को नौ लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के जगनापुरा की है। ठगी का पता उस समय चला जब पीड़िता ने अपने रुपए वापस मांगे तो ठगों ने उससे और रुपयों की मांग कर दी।

सारी जमा पूंजी लगाने के बाद अब युवती पर एक रुपया नहीं बचा, जिसे वह जमा कर सके। अपनी सारी स्थिति बताने के बाद भी उसके रुपए वापस नहीं आए तो युवती ने पुलिस अफसरों से शिकायत की। शिकायत पर अफसरों ने उसे साइबर सेल भेजा, जिस पर साइबर सेल ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

ग्वालियर थानाा क्षेत्र के जगनापुरा निवासी 33 वर्षीय निशा कुशवाह पुत्री दीनदयाल कुशवाह ने शिकायत की है कि वह प्राइवेट जॉब करती है। 27 मार्च को उसके टेलीग्राम पर कौन टीवी के नाम से एक मैसेज आया, जिसमें उसे वर्क फ्रॉम होम में काम करने का मौका मिल रहा था और इसके बदले में उसे अच्छी इनकम का वादा किया गया था। अच्छी इनकम के लालच में आकर उसने काम शुरू किया तो शुरूआत में उसे अच्छा प्रॉफिट दिखाया और उसके बाद युवती के अकाउंट में ठगों ने 28 हजार 600 रुपए भेज दिए। कुछ ही दिन में उसके खाते में 28 हजार रुपए से ज्यादा आने पर निशा ने इसमें मन लगाकर इंवेस्ट करने लगी। कुछ ही दिन बाद कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि अब उसे सेल्फ वर्क करना होगा और उसका पैसा भी स्वयं इंवेस्ट करना होगा। इसके बाद वह स्वयं पैसा लगाकर काम करने लगी और इसके बाद उसे काम में अच्छा प्रॉफिट होने लगा। जब एक अच्छा कलेक्शन हो गया तो उसने पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पैसे नहीं निकले तो उसने कंपनी में कॉल किया। वहां से उसे पता चला कि उसने जो इन्वेस्ट किया था, उससे उसका खाता माइनस में है और पैसे निकालने के लिए उसे अपने एकाउंट में रुपए जमा कराने होंगे। पैसों के लालच में वह इंवेस्ट करती गई, लेकिन उसके बाद भी उसका खाता माइनस बताता रहा।
अभी भी खाते में नौ लाख रुपए माइनस में बता रहा
पीडि़ता ने बताया कि ठगों के कहने पर उसने अपने खाते में 8 लाख 96 हजार 525 रुपए जमा करा दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी उसका खाता 9 लाख 4 हजार 357 रुपए माइनस बता रहा है। ठगों का कहना है कि अगर उसे अपने रुपए निकालने हंै तो उसे यह रुपए जमा कराने होंगे। वर्षों मेहनत करने के बाद जोड़े सारे रुपए जमा कराने के बाद अब उसके पास एक भी पैसा नहीं था। जिस पर उसने पैसे जमा कराने से इनकार किया तो ठगों ने उसका पैसा लौटाने से इनकार कर दिया। ठगी की शिकार पीडि़ता ने पुलिस कप्तान से शिकायत की। जिस पर कप्तान ने साइबर सेल को मामले की जांच व कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
25 रिव्यू पर मिलता था क्रेडिट
पीडि़ता ने साइबर सेल को बताया कि उसका काम 25 रिव्यू को लाइक करने पर क्रेडिट मिलता था और हर रिव्यू का अलग रेट होता था। इसके लिए उसे अपने एकाउंट में अलग-अलग राशि जमा करानी होती थी। शुरूआत में कंपनी ने क्रेडिट का 28 हजार 600 रुपए दिया भी था, जिससे उसे कंपनी पर विश्वास हो गया था।
पुलिस का कहना
इस मामले में टीआई क्राइम ब्रांच अजय पवार का कहना है कि पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। साइबर टीम आरोपियों की तलााश में लगी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *