मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल को पूर्ण हुए तीन साल, आत्म निर्भर उत्तराखंड बनाने को सीएम संकल्पित
देहरादून:– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बतौर सीएम आज 3 साल का कार्यकाल पूर्ण हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी का आभार व्यक्त करने के साथ साथ उत्तराखंड को सशक्त समृद्ध और आत्म निर्भर बनाने का संकल्प लिया है। सीएम धामी ने अपनी पोस्ट में कहा है की प्रदेशवासियों, आप सभी के स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद से मुख्यसेवक के रूप में आज 3 वर्ष पूर्ण हुए हैं। जन-जन की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप इन वर्षों में देवभूमि उत्तराखण्ड के विकास और जनकल्याण के लिए निरंतर समर्पित होकर कार्य किया है और आगे भी इसी प्रकार प्रदेशवासियों के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास के लिए कार्य करता रहूंगा।
एक ओर जहां तुष्टिकरण, लैंड जिहाद और जबरन धर्मान्तरण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर तथा राज्य में समान नागरिक संहिता लागू कर देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने की दिशा में आगे बढ़े हैं वही दूसरी ओर भ्रष्टाचार, नकल माफिया और दंगाइयों पर नकेल कसकर प्रदेशवासियों के भविष्य को भी सुरक्षित किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में आज उत्तराखण्ड विकास और प्रगति के नए सोपान गढ़ रहा है। सुशासन के मार्ग पर चलते हुए उन्नति और समृद्धि की यह धारा निरंतर बहती रहे इसके लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहा हूं। आइए हम सभी मिलकर सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित उत्तराखण्ड के निर्माण में सहभागी बनें। एक बार पुनः आप सभी का कोटि-कोटि आभार!