Fri. Nov 1st, 2024

39 पशुओं को कराया मुक्त, तस्कर गिरफ्तार कट्टी घर ले जा रहा था, पशु क्रूरता अधिनियम में दर्ज किया मामला

सदर थाना पुलिस ने पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा है। साथ ही मौके से तस्कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रक में से 34 भैंस और 5 पाड़ा मुक्त कराए हैं। आरोपी पशुओं को कट्टी घर ले जा रहा था।

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया- एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया- मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पशुओं से भरा एक ट्रक ग्वालियर से आगरा की ओर जा रहा है। जिस पर नेशनल हाईवे 44 पर नाकाबंदी कराई गई। इसी दौरान पुलिस धौलपुर की ओर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की गई।

ड्राइवर ने अपना नाम वकील (30) पुत्र पप्पू निवासी दीवानपुरा थाना सदर होना बताया। मौके पर ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें पशु ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। ट्रक में से 39 पशुओं को मुक्त कराया है, जिनमें 34 भैंस और 5 पाडा शामिल हैं।

थाना प्रभारी ने बताया- आरोपी ड्राइवर ने पूछताछ में बताया- वह पशुओं को व्यापार के उद्देश्य से कट्टीघर के लिए ले जा रहा था। पूछताछ के बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया- धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा पशु क्रूरता को लेकर बेहद गंभीर हैं, जिसको लेकर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *