दूसरा विमेंस टी-20 बारिश के कारण बेनतीजा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विमेंस टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा। चेन्नई में रविवार को मेहमान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। ओपनर तजमिन ब्रिट्ज ने लगातार दूसरे टी-20 में फिफ्टी लगाई। उनकी फिफ्टी के सहारे टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बना लिए। साउथ अफ्रीका से अनेके बोश ने 32 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। भारत से पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। पहली पारी खत्म होते ही चेन्नई में बारिश होने लगी। इस कारण भारत की बैटिंग शुरू नहीं हो सकी। पहला टी-20 जीतकर साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है। तीसरा टी-20 मैच 9 जुलाई को चेन्नई में ही खेला जाएगा।साउथ अफ्रीका ने 177 रन बनाए, तजमिन ब्रिट्ज की फिफ्टी; वस्त्राकर-दीप्ति को 2-2 विकेट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विमेंस टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा। चेन्नई में रविवार को मेहमान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। ओपनर तजमिन ब्रिट्ज ने लगातार दूसरे टी-20 में फिफ्टी लगाई। उनकी फिफ्टी के सहारे टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बना लिए।
साउथ अफ्रीका से अनेके बोश ने 32 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। भारत से पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। पहली पारी खत्म होते ही चेन्नई में बारिश होने लगी। इस कारण भारत की बैटिंग शुरू नहीं हो सकी। पहला टी-20 जीतकर साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है। तीसरा टी-20 मैच 9 जुलाई को चेन्नई में ही खेला जाएगा।ओपनर्स ने दिलाई तेज शुरुआत
चेपॉक स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को ओपनर्स ने दूसरे टी-20 में भी तेज शुरुआत दिलाई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट और ब्रिट्ज ने 4 ही ओवर में 43 रन बना दिए। 5वें ओवर में वस्त्राकर ने वोल्वार्ट को कैच आउट कराया और भारत को पहली सफलता दिलाई। कप्तान ने 22 रन बनाए
भारत ने 12 रन से गंवाया था पहला टी-20
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी-20 की सीरीज खेली जा रही है। तीनों मैच चेन्नई में हैं, साउथ अफ्रीका ने पहला मुकाबला 12 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। दूसरा टी-20 बारिश के कारण बेनतीजा रहा।
तीसरा मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा, अगर यह मुकाबला भारत ने नहीं जीता तो टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरी टी-20 सीरीज गंवा देगी। इससे पहले 2021 में भी साउथ अफ्रीका ने 3 टी-20 की सीरीज 2-1 से जीती थी। साउथ अफ्रीका ने इस बार भारत दौरे पर एक टेस्ट और 3 वनडे गंवाए हैं।