ग्वालियर में ममेरे भाई की सिर में गोली मारकर हत्या बहन के यहां बहस हुई, घर लौटकर हमला किया; परिजन ने शव रख जाम लगाया
ग्वालियर में एक युवक ने अपने ममेरे भाई के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के दुल्लपुरा गांव में सोमवार – मंगलवार की देर रात की है। मृतक और आरोपी के घर आस-पास हैं।
तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में गांव में पुलिस फोर्स तैनात करना पड़ा है। हत्या के आरोपी लोकेंद्र घुरैया (गुर्जर) और उसके साथी फरार हैं। बताया जाता है कि दोनों भाई लश्कर में बहन के यहां पच्छ देकर लौटे थे। वहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी।
गांव लौटने पर लोकेंद्र ने नरोत्तम गुर्जर (42) को घर के बाहर कुएं के पास घेरा और लाइसेंसी 315 बोर की राइफल से गोली चला दी। अस्पताल में डॉक्टरों ने नरोत्तम को मृत घोषित कर दिया। घटना से नाराज परिजन ने मंगलवार दोपहर थाटीपुर चौराहे पर शव रख जाम लगा दिया है। वे आरोपी का घर गिराने की मांग कर रहे हैं।
बच्चों को बंदूक लगाई, बोला- आज ये खून पीएगी
नरेंद्र के बड़े भाई महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया, ‘लोकेंद्र आपराधिक प्रवृत्ति का है। कोई विवाद नहीं था। बस वो डॉन बनना चाहता है। पच्छ प्रोग्राम में भी वह बच्चों को बंदूक लगा रहा था। धमका रहा था कि बंदूक खून की प्यासी है, आज ये खून पीएगी। बच्चों ने घर आकर बताया तो मैंने इसके पिता को फोन लगाया। इतने में इसने बाहर आकर छोटे भाई नरेंद्र को गोली मार दी।’ महेंद्र का कहना है, ‘थाटीपुर थाने में ही लोकेंद्र पर अपराध दर्ज हैं, इसके बाद भी उसे बंदूक के लाइसेंस की परमिशन दे दी। उसका मकान तोड़ा जाए, गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित है।
एसपी चार थानों का फोर्स लेकर गांव पहुंचे
रात 1.30 बजे एसपी धर्मवीर सिंह और चार थानों की पुलिस दुल्लपुरा गांव पहुंची। नरोत्तम के घरवालों का बुरा हाल था। खुशी के मौके पर घर में मातम पसर गया। एसपी का कहना है कि गांव में फोर्स तैनात है। हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
आरोपी ने 2 साल पहले भी गोली चलाई थी
दो साल पहले भी हत्या के आरोपी लोकेंद्र ने नरोत्तम गुर्जर पर गोली चलाई थी। तब जान बच गई थी। उस समय जानलेवा हमले का केस भी दर्ज हुआ था। नरोत्तम ने जमीन – जायदाद बढ़ा ली थी। वह ठेकेदारी करने लगा था। यही वजह है कि उसके पड़ोस में रहने वाला उसका भाई लोकेंद्र उससे टशन रखने लगा था।