Sun. Nov 24th, 2024

थाने पहुंचकर बोला- साहब, मैं जिंदा हूं बाइक समेत नदी में कूदा था राजस्थान का युवक; पुलिस एक घंटे खोजती रही

राजगढ़ में राजस्थान का एक बाइक सवार युवक पुल से नेवज नदी में कूद गया। घटना का पता लगते ही पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची। कुछ घंटे बाद नदी में बाइक मिली, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका।

घटना सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है। रेस्क्यू टीम नाव की मदद से बाइक सवार को खोजती रही, उधर युवक तैरकर बाहर निकला और थाने पहुंच गया। बोला- पुलिस मुझे ही नदी में खोज रही है, मैं तो जिंदा हूं। इसके बाद रेस्क्यू को बंद किया गया।

युवक का कहना है कि पत्नी मायके चली गई है। ससुरालवाले मुझे धमकाते हैं। बेटी से भी कहते हैं कि तेरा पति पागल है। पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन वे मुझे भगा देते हैं।

युवक बोला- पत्नी दो साल पहले मायके गई, लौटी नहीं

अर्द्धनग्न हालत में थाने पहुंचे युवक ने बताया कि मेरा नाम विट्ठल तंवर (22) है। मैं राजस्थान के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के हिनोतिया रोड़ान गांव का रहने वाला हूं। जब मैं छोटा था, तब मेरे घरवालों ने मेरी शादी कर दी थी। 5 साल पहले मेरे पिता जी का देहांत हो गया।

पत्नी दो साल पहले अपने मायके गई, इसके बाद वापस नहीं लौटी। उसे लेने जाता हूं तो ससुराल वाले धमकाते हैं, उसे मेरे साथ नहीं भेजते हैं।

कई बार थाने गया, पुलिसवालों ने धक्का देकर भगाया

युवक ने बताया कि ससुराल वाले बोल रहे हैं कि फैसला कर लो। अपनी पीड़ा बताने के लिए मैं थाने पर 10 से ज्यादा बार आ चुका हूं, लेकिन पुलिस वाले भी मुझे धक्का देकर भगा देते हैं। वे भी कहते हैं, फैसला कर। मैंने अपनी फरियाद महिला थाने में भी सुनाई, लेकिन वहां पर भी मेरी नहीं सुनी गई।

युवक बोला- शर्ट बाइक में उलझी, धीरे-धीरे तैरकर निकला

युवक ने बताया कि में नदी में कूद तो गया, लेकिन पानी के भीतर जाते ही घबरा गया। शर्ट बाइक में उलझ गई थी, उसे फाड़कर बाइक को पानी में छोड़ा और धीरे-धीरे तैरते हुए में बड़ी मुश्किल से दूसरे किनारे पर पहुंचा।

बाहर आया तो पेट में थोड़ा पानी भरा गया था। थोड़ी देर किनारे पर रुकने के बाद जैसे-तैसे वहां से पुल पर आया और फिर रेस्क्यू टीम के सामने से निकलकर कोतवाली थाने पहुंचा।

गोताखोरों को पानी में उतारा, लाइट की व्यवस्था की

कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि रात में एक युवक के बाइक समेत नदी में गिरने की सूचना मिली थी। इसके बाद गोताखोरों के साथ टीम मौके पर पहुंची। यहां दो गोताखोर नदी में कूदे और युवक को खोजा। उसकी बाइक नदी में मिली। इसके बाद रेस्क्यू टीम को नाव समेत वहां बुलाया गया।

नदी के किनारे ही जनरेटर की मदद से लाइट की व्यवस्था की गई। करीब एक घंटे तक रेस्क्यू चला। इसी दौरान रात करीब साढ़े 9 बजे एक युवक अर्द्धनग्न हालत में थाने पर पहुंचा। युवक के बयान लेकर उसे जाने दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed