जयपुर में 53 हजार लीटर सरसों का तेल सीज बाजार से लिए गए सैंपल जांच में फेल; रॉइस ऑयल की मिलावट की आशंका
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने आज जयपुर के झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में 53 हजार लीटर सरसों का तेल सीज किया है। डिपार्टमेंट की टीम को आशंका है कि यह तेल मिलावटी और फूड सेफ्टी के मानकों के अनुरूप नहीं है। इसे देखते हुए तेल के अलग-अलग बैच के सैंपल लिए हैं।
विभाग के आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा और उनकी टीम ने दोपहर 3 बजे तिरुपति ऑयल इंडस्ट्री में छापा मारा। यहां पवन ऑयल ब्रांड का 53 हजार लीटर सरसों के तेल के कार्टन बरामद हुए। तेल सब स्टैंडर्ड का होने की आशंका को देखते हुए सभी कार्टन को सीज किया गया।
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने आज जयपुर के झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में 53 हजार लीटर सरसों का तेल सीज किया है। डिपार्टमेंट की टीम को आशंका है कि यह तेल मिलावटी और फूड सेफ्टी के मानकों के अनुरूप नहीं है। इसे देखते हुए तेल के अलग-अलग बैच के सैंपल लिए हैं।
पहले बाजार से लिए थे सैंपल, जो फेल निकले
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया- इस कार्रवाई से पहले विभाग ने 3-4 प्रतिष्ठित कंपनियों के सरसों के तेल के सैंपल लेकर जांच करवाई थी। इसमें इस ब्रांड का सैंपल भी लिया था, जो फेल साबित हुआ। इसी को ध्यान में रखते हुए आज झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित परिसर में इतनी बड़ी मात्रा में तेल के स्टॉक को सीज किया है।
चावल का तेल मिक्स करने की आशंका
पंकज ओझा ने बताया- इस तेल में राइस ऑयल यानी चावल से बना तेल मिलाने की आशंका है। यह तेल बाजार में बहुत सस्ता मिलता है। इसकी मिलावट करने से भारीपन आता है। हालांकि मिलावट की अभी केवल आशंका है। जांच की रिपोर्ट आने पर ही पूरा सच सामने आएगा।
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, पवन गुप्ता, नरेश शर्मा और नरेश चेजारा भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें…
जयपुर में शंकर के समोसे खराब तेल में बने:सोडानी-कलकत्ता चाट और पिंक पर्ल समेत पनीर के 16 सैंपल फेल, देखिए मिलावटखोरों की लिस्ट
जयपुर में अगर आप समोसे, पनीर से बने आइटम, चिकन चंगेजी, दूध-दही, आइस कैंडी खा रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाइए। खाद्य विभाग की जांच में राजधानी के नामी-गिरामी मिठाई से लेकर अन्य स्टोर से लिए गए सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं