Mon. Apr 28th, 2025

श्री बोरेश्वर महादेव मंदिर दुल्हागन से लगी भूमि की कृषि वर्ष 2024 के लिये नीलामी 10 जुलाई को।

तहसीलदार अटेर ने सूचित कर बताया है कि श्री बोरेश्वर महादेव मंदिर दुल्हागन से दुल्हागन, भगवंत पुरा, मधैयापुरा, परा, बरकापुरा, कमई, मनेपुरा, भगतुआपुरा, गजना, उदन्नखेड़ा, सकराया ग्रामों में लगी भूमि की नीलामी कृषि वर्ष 2024 के लिये की जाना है।
उपरोक्तानुसार ग्रामों में श्री बोरेश्वर महादेव मंदिर दुल्हागन से लगी भूमि की कृषि वर्ष 2024 के लिये नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति / आपत्तिकर्ता दिनांक 10 जुलाई 2024 को स्थान तहसील कार्यालय अटेर पर समय 11 बजे उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते हैं/ आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
नियत तिथि के बाद कोई बोली या आपत्ति मान्य नहीं होगी। नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति को 5000/- (पांच हजार) रुपये अग्रिम जमा करने होंगे जो नीलामी कार्यवाही पश्चात अन्तिम बोली लगाने वाले के अलावा शेष व्यक्तियों को वापिस कर दी जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *