राजस्व मंत्री के क्षेत्र में ही फर्जीवाड़ा, 38 लोगों को बांट दिए फर्जी पट्टे, मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अक्सर अपने बयानों में अधिकारियों को फटकारते दिखाई देते हैं। अब करण सिंह वर्मा के क्षेत्र में ही जमीनों का फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां एक पटवारी ने 38 लोगों के फर्जी पट्टे बना दिए। राजस्व मंत्री अपने ही विधानसभा क्षेत्र के भ्रष्टाचार को रोकने में असफल रहे हैं।राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के क्षेत्र में भू-धारण अधिकार पत्रों (पट्टा) में धांधली सामने आई है। यहां पटवारी व अन्य जिम्मेदारों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 38 लोगों को धारण अधिकार पत्रों का वितरण कर डाला। इस पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब एक हितग्राही ने स्वीकृति आदेश व चालान की कॉपी निकालने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवेदन दिया। तब पता चला कि भू धारण अधिकार पत्र फर्जी बनाकर दिए गए हैं। इनका कलेक्ट्रेट में कोई रिकॉर्ड ही नहीं है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मामले को संज्ञान लेते हुए पट्टे बनाने वाले पटवारी को निलंबित कर दिया है ओर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि पटवारी ने मोटी रकम लेकर फर्जी पट्टे बना दिए। पटवारी अधिकांश शर्मा ने ऐसे करीब 38 लोगों के फर्जी पट्टे बनाया जाना बताया जा रहा है।