Fri. Nov 1st, 2024

हाथों को स्वच्छ रखेंगे तो दूर रहेंगे रोग- सीएमओ

आगरा ।जनपद में एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आमजन को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है। अभियान के दौरान 11 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू हो जाएगा। इसके अंतर्गत 31 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर आपके स्वास्थ्य का हाल पूछेगी और संचारी रोगों से बचाव के टिप्स भी देगी। इस दौरान हाथ धोने के बारे में भी जागरु किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स ( आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ) घर-घर जाकर दस्तक देंगी। वह घर-घर जाकर पूछेंगी आपको बुखार, खांसी, किसी प्रकार की एलर्जी, कुष्ठ रोग, टीबी इत्यादि तो नहीं है। इसके साथ ही वह उन बच्चों का भी चिन्हांकन करेंगी जिनका वजन तय मानकों से कम है। ऐसे लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम, पता और मोबाइल नंबर पूछकर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इससे इन मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया जा सकेगा।

सीएमओ ने बताया कि इस अभियान के दौरान उन क्षेत्रों और मकानों की सूची भी बनाई जाएगी, जहां पर मच्छरों का प्रजनन अधिक पाया जाएगा। इन स्थानों की सूची बनाकर यहां पर मच्छर मारने की दवा का छिड़काव कराया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान दस्त रोग के संचरण की संभावना देखते हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स अ

जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स दस्तक अभियान के दौरान संचारी रोग के बारे में और हाथों को स्वच्छ रखने के बारे में भी जानकारी देंगे। सीएमओ ने सभी स्कूलों से भी अपील करते हुए कहा कि वह प्रार्थना सभा, क्लास, वाद-विवाद प्रतियोगिता और पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग के दौरान बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके और फायदे के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को हाथ धोने के बारे में सिखाना जरूरी है। खाना खाने से पहले मुंह, आंख, नाक, कान छूने से पहले और शौचालय के इस्तेमाल के बाद साबुन से सुमन-के फार्मूला से हाथ धोना चाहिए। इससे डायरिया की बीमारी में 30 फीसदी और हाथ की गंदगी से होने वाले संक्रमण (विशेष रूप से पांच साल से कम उम्र के बच्चों में) 20 फीसदी तक कम हो सकते हैं।

यह है सुमन-के फार्मूला
स्वस्थ रहने के लिए सुमन-के विधि से 40 से 60 सेकंड तक हाथों की अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। विधि इस प्रकार है-
एस- पहले दोनों हथेलियों को सामने से साबुन लगा कर धुलें।
यू- हथेलियों को उल्टा कर साफ करें।
एम- मुट्ठी की सफाई करें।
ए- अंगूठे की सफाई करें।
एन- नाखून को रगड़ कर साफ करें।
के- कलाइयों की सफाई करें।

पने साथ ओआरएस पैकेट और क्लोरीन की गोलिया भी अपने साथ रखेंगी और दस्त से बचाव के प्रति लोगों को जागरुकर करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *