एसडीजी इंडेक्स 2023-24 में उत्तराखंड को मिला पहला स्थान……
नीति आयोग भारत सरकार ने एसडीजी 2023-24 की रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक उत्तराखंड ने सतत विकास लक्ष्यों की कसौटी पर खरा उतरते हुए पूरे देश मे पहला स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास की तरफ अग्रसर है।
SDG यानि की Sustainable Development Goals, जिसमें राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय स्थिति पर प्रदर्शन का आकलन किया जाता है, हर साल नीति आयोग की तरफ से यह रिपोर्ट निकल जाती है, जिसमें इस साल उत्तराखंड सबसे पहले स्थान पर है, वहीं केरल, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, गोवा ने भी इस साल बेहतर प्रदर्शन किया जबकि बिहार, नागालैंड, झारखंड, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश ने सबसे नीचे स्थान प्राप्त किया।