2023 बैच की आईएएस पूजा खेडकर पर पुणे में बतौर प्रोबेशन आईएएस अधिकारी रहते हुए सत्ता के दुरुपयोग का आरोप है। बताया जा रहा कि उन्होंने कई विशेषाधिकारों की मांग की, जो प्रोबेशन अधिकारियों को नहीं मिलते हैं।
आईएएस पूजा खेडकर का नाम आजकल काफी सुर्खियों में हैं। उनकी नियुक्ति को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है। अब इस मामले में एक और नया पहलू सामने आया है। पूजा के बाद अब उनके माता-पिता मुश्किलों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ एक स्थानीय किसान को धमकी देने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ पुणे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
पुणे ग्रामीण एसपी पंकज देशमुख ने शिकायत पर कहा, ‘आरोपी फरार हैं। हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक संपर्क नहीं हो सका है। उनके फोन बंद हैं। हमने उनके घर गए थे, लेकिन वे लोग वहां मौजूद नहीं थे।’