यूपीएससी चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा,स्वामीनारायण संप्रदाय के अनुपम मिशन में पूरा समय देना चाहते है..
2017 में यूपीएससी में बतौर सदस्य ज्वॉइन हुए मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 में समाप्त होने वाला था।16 मई 2023 को उन्हें यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया।अपने कार्यकाल को पूरा होने से पहले ही मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया।मनोज सोनी गुजरात में स्वामीनारायण संप्रदाय की एक शाखा, अनुपम मिशन में 2020 में दीक्षा प्राप्त करने के बाद वे मिशन के भीतर एक साधु या निष्काम कर्मयोगी बन गए थे। तीन बार वाइस चांसलर रहे डॉ. सोनी के नाम सबसे कम उम्र के कुलपति का रिकॉर्ड रहा है। 2005 में वह देश के सबसे कम उम्र के यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर बने थे।इस इस्तीफे को IAS पूजा खेडकर से जोड़ कर देखा जाने से बचने के लिए मनोज सोनी से साफ कर दिया कि वह स्वामीनारायण संप्रदाय के अनुपम मिशन को अपना पूरा समय देना चाह रहे है।