अभी अभी पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा गया, लोकायुक्त टीम की सफलता
ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने अभी अभी आंतरी तहसील चीनौर के पटवारी जहार सिंह धाकड़ को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये पकड़ा है। लोकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि गजेन्द्र सिंह कुशवाह निवासी हिम्मतगढ़ पोस्ट पार तहसील चीनौर के शिकायत की थी कि उसकी कृषि भूमि के बंटबारा / बंटाकन कराने के एवज में पटवारी जहार सिंह धाकड़ 30 हजार रूपये मांग रहा है। आज आवेदक गजेन्द्र सिंह कुशवाह ने जैसे ही 10 हजार रूपये की राशि पटवारी जहार सिंह धाकड़ को दी तो लोकायुक्त टीम में शामिल डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर, निरीक्षक कविन्द्र सिंह, बृजमोहन नरवरिया, अंजलि शर्मा व अन्य ने उसे दबोच लिया। रिश्वत लेने वाले पटवारी जहार सिंह धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।