Mon. Apr 28th, 2025

डिप्टी डायरेक्टर के घर में घुसा चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मप्र की राजधानी भोपाल के तुलसी नगर स्थित शासकीय बहुमंजिला इमारत में आधी रात को एक चोर घुस गया। पास की बिल्डिंग की छत से होते हुए वह टावर की तीसरी मंजिल तक पहुंच गया। उसने यहां पर एक डिप्टी डायरेक्टर के फ्लैट में घुसने की कोशिश की तभी उनकी नींद खुल गई। जिससे वह वारदात को अंजाम नहीं दे पाया। पुलिस ने चोरी के प्रयास का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।टीटी नगर थाने पुलिस ने बताया कि करण सिंह सैनी जेपी अस्पताल के सामने शासकीय बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते हैं। वे पर्यावास भवन स्थित जलशक्ति मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। 22 जुलाई की रात वे फ्लैट में सो रहे थे। रात करीब पौने तीन बजे उन्हें ऐसी आहट हुई जैसे कोई फ्लैट में घुसने की कोशिश कर रहा है। वे जैसे ही उठे तो उन्होंने एक युवक को देखा वो चोरी की नीयत से घर के भीतर घुसा हुआ था।

सैनी ने शोर किया तो वह उनकी बालकनी से भाग निकला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चोरी के प्रयास का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक नरसिंहपुर जिले का रहने वाला है। यहां पर वह बरखेड़ा पठानी इलाके में रहता है और प्राइवेट नौकरी करता है। उसका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड अभी तक सामने नहीं आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *