जमीनी विवाद में हुई मौत का कारण कही तथाकथित पत्रकार शामिल तो नहीं
देहरादून। द्वारकापुरी चंद्रबनी में भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गया। मृतक वीर बहादुर थापा की मौत वेलमेड चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुई । जमीनी विवाद को हवा देने व एक पक्ष की तरफ से साथ देना उन्हें उकसाना की मीडिया तुम्हारे साथ है क्या इसी कारण जोश में आपा तो नहीं खो बैठे आरोपी क्योंकि तथाकथित पत्रकारों का कब्जा करने वाले व्यक्तियों का साथ देना वीडियो मै साफ देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार
द्वारकापुरी चंद्रबनी कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में दो पक्षों का भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष राधा थापा पत्नी वीर बहादुर थापा तथा दूसरा पक्ष अंशुल चौधरी पुत्र इकबाल सिंह ने इस भूमि को अपना बताकर भूमि की रजिस्ट्री व कब्जा होने का दावा कर रहे थे। मौके पर अंशुल चौधरी के पक्ष ने अपने परिवार के साथ आज सुबह प्लाट में टीन सेड लगाने का प्रयास किया गया, जिस पर प्रथम पक्ष ने आपत्ति जताते हुए उसे रोकने का प्रयास किया, जिससे मौके पर दोनों पक्षों के मध्य विवाद बढ़ गया। वादी का ये भी कहना है कि उक्त भूमि का एक मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है इसके बावजूद भी आरोपियों ने तथाकथित पत्रकारों के साथ मिलकर भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहा वादिनी के पति ने इन्हें रोका तो उनपर भी ये व्यक्ति मारपीट करने लगे वादिनी के पति को घायल अवस्था में उपचार के लिए वेल मेड हॉस्पिटल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर तथाकथित पत्रकार सोनिया बालियान, आशु चौहान, नयन जोली, शालू, सोनिया, किशनपाल, सिमला देवी, राकेश देवी, अंशुल रस्तोगी पर हत्या जैसी संगीन धाराओं मैं मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।