सिलावट की कार को मारी टक्कर, मंत्री, ड्रायवर समेत चार को आई चोट
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की फार्च्यूनर कार को तेज रफ्तार टोयोटा इटियोस कार ने टक्कर मार दी। हादसा मंगलवार सुबह करीब 10 बजे भोपाल के कृष्ण प्रणामी मंदिर चौराहे पर हुआ। हादसे में मंत्री और ड्रायवर समेत कार में सवार चार लोगों को हल्की चोट आई है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।टक्कर मारने वाली कार अनुरोध खांबरा निवासी बिजली कॉलोनी के नाम से रजिस्टर्ड है। अनुरोध की यह कार टैक्सी कोटे में चलती है। हादसे के वक्त अनुरोध खांबरा ही कार चला रहा था। टीटी नगर पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह जल संसाधान मंत्री तुलसीराम सिलावट अपने चार इमली स्थित बंगले से मंत्रालय जाने के लिए निकले थे। उनकी फार्च्यूनर कार ड्रायवर नीलेश जोशी चला रहा था। कार में मंत्री के साथ उनके ओएसडी निशांत तिवारी और पीएसओ जितेंद्र भदौरिया भी सवार थे। चार इमली से नीचे उतरने के बाद कार कृष्ण प्रणामी मंदिर चौराहा पहुंची। ड्रायवर नीलेश ने जैसे ही चौराहा क्रॉस करने का प्रयास किया, वैसे ही पांच नंबर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार के चालक ने मंत्री की कार में जोरदार टक्कर मार दी।
सिलावट के बाएं कंधे पर चोट
टक्कर लगने से ड्रायवर के दाहिने कंधे, मंत्री सिलावट के बाएं कंधे पर चोट लगी। ओएसडी और पीएसओ के भी कंधों पर चोट आई है। टक्कर मारने वाले कार चालक पर केस दर्ज हादसे के बाद टक्कर मारने वाला कार चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां कार के अलावा उसमें सवार कोई व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने मंत्री के ड्रायवर नीलेश जोशी निवासी शासकीय आवास कोटरा सुल्तानाबाद की रिपोर्ट पर टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश की जा रही है।