Mon. Apr 28th, 2025

कठिन परिश्रम में छुपा है सफलता का मूलमंत्र: मेजर जनरल रावत

हल्द्वानी। शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी मेजर जनरल अतुल रावत रहें। इस दौरान श्री रावत ने थल सेना कैम्प में उत्तराखंड राज्य की ऑब्सटेकल्स टीम के चयन के लिए 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के तत्वावधान में आयोजित की जा रही ऑब्सटेकल्स प्रतियोगिता का निरीक्षण भी किया। 

द्यालय के प्रबंधक एडवोकेट दयासागर बिष्ट, प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने मेजर जनरल रावत का स्वागत किया। मेजर जनरल अतुल रावत, ब्रिगेडियर एस एस नेगी, चेयरमैन दया सागर बिष्ट तथा विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मोटिवेशनल सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान एडीजी मेजर जनरल अतुल रावत ने थल सेना कैम्प में उत्तराखंड राज्य की ऑब्सटेकल्स टीम के चयन के लिए 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के तत्वावधान में आयोजित की जा रही ऑब्सटेकल्स प्रतियोगिता का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने विद्यालय के खेल मैदान, ऑब्सटेकल, इंडोर शूटिंग रेंज, बैडमिंटन कोर्ट का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *