MP में अगस्त में बढ़ सकता है 7 लाख नियमित कर्मचारियों 4 फीसदी महंगाई भत्ता, संविदा कर्मचारियों को भी सौगात
भोपाल. मध्य प्रदेश के 7 लाख नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सरकार अगस्त में बढा सकती है। अब 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च 2024 से 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसमें प्रदेश के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी भी शामिल है।
केंद्र के बराबर महंगाई भत्ते की मांग
शिवराज सरकार में राज्य के कर्मचारियों के साथ ही अखिल भारतीय सेवा क अधिकारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाती थी। कर्मचारी संगठनों ने केंद्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे है। इस बार बजट में 56 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से सभी विभागों के स्थापना व्यय में प्रावधान रखा गया है। इसमें पेंशनरों की महंगाई राहत भी शामिल है। 4 लाख पेंशनर्स को अभी 46 प्रतिशत की दर से ही महंगाई राहत मिल रही है।
संविदा कर्मचारियों को भी सौगात
प्रदेश में लाखों संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन को लेकर भी प्रदेश सरकार ने बडी खुशखबरी दी है। प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों का वेतन 1 अप्रैल 2024 से 700 से 3000 रुपए तक बढ सकता है। सरकार ने उपभोक्ता मूल्य सूचाकांक के आधार पर 3.85 प्रतिशत की वृद्धि दर से वेतन वृद्धि करने का फैसला किया है।