Sun. Nov 17th, 2024

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस

ग्वालियर । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गुरुवार को कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला और 25वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। युवा मोर्चा द्वारा भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन से प्रारंभ किया गया मशाल जुलूस सराफा बाजार, पारख जी का बाड़ा, दौलतगंज, महराज बाड़ा, हेमू कालाणी चौक से होते हुए भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पर समाप्त हुआ। मशाल जुलूस के समापन पर मुखर्जी भवन पर वीर शहीदों की स्मृति में एक विजय दीप प्रज्जवलित किया गया, जो कि 25 जुलाई की शाम से 26 जुलाई की शाम तक लगातार अखंड रूप से 25 घंटे तक प्रज्जवलित रहेगा। 
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं तो उसकी पीछे हमारे अमर शहीद जवानों का बलिदान है। उन्होंने कहा कि हम यदि चैन से सो पा रहे हैं तो उसके पीछे हमारे जवानों का परिश्रम है। हम यदि सुकून से जी रहे हैं तो उसके पीछे हमारे जवानों का संघर्ष है। आज देश का हर एक नागरिक अमर शहीद जवानों का कृतज्ञ है। उन्होंने कहा किकारगिल युद्ध में  सैनिकों ने अपनी कुबार्नी दी है। देश इन सैनिकों की कुबार्नी को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि हर साल इस खास दिन पर वीरों को याद किया जाता है। भारत के वीर सैनिकों ने आज के दिन ही पाकिस्तान के घुसपैठियों को धूल चटा दी थी। उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण था कि भारत की ओर कोई अब आंख उठाकर नहीं देख सकता। उन्होंने कहा कि विश्व भर में यह संदेश गया कि साल 1962 वाला भारत नहीं जो अताताई शक्तियों के सामने घुटने टेक देगा। उन्होंने कहा कि देश की सेना लगातार सशक्त और मजबूत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
वहीं इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की थी। इस वर्ष युवा मोर्चा कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर मशाल जुलूस का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवाओं को हमारे वीर सैनिकों की वीरता की जानकारी मिल सके।  उन्होंने कहा कि आज हम उन सभी जवानों को याद कर रहे हैं जिन्होंने भारत माता के लिए अपनी जान निछावर की है। आज हम सुरक्षित इसलिए है कि कि हमारे जवान दुश्मनों की तरफ मुंह हमारी तरफ पीठ खड़ी करके सीमा पर डटे हुए हैं। 
इस अवसर पर सभापति मनोज तोमर, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, जिला महामंत्री विनोद शर्मा, राजू पलैया, रामेश्वर भदौरिया, धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी, महेंद्र श्रीवास्तव, गिर्राज व्यास, मनमोहन पाठक, योगेन्द्र तोमर, हासानंद आहूजा, जय प्रकाश मिश्रा, पार्षद अनिल सांखला, गौरव बाजपेई, हरीश यादव, सुनील भदौरिया, जितेन्द्र जायसवाल प्रशांत साहू विक्की शर्मा, मुलायम सिंह यादव ध्रुव वघेल, राहुल भदौरिया,  प्रदेश मंत्री हरीश यादव, गौरव मिश्रा, प्रिंस मझवार, राजकुमार यादव, यशराज तोमर, शैलू चौहान, सुमित शर्मा, अखिल राजोरिया ,राहुल राजावत मनोज राजपूत, रोहित शर्मा, प्रतीक शर्मा हिमांशु शर्मा, अमित जैन, अंकित बंसल, विवेक पाल सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
शहीद के परिवारजनों का सम्मान 26 को 
भाजयुमो द्वारा 26 जुलाई  को शाम 5.30 बजे जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में जिले भर के उन जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। इस अवसर पर भाजपा का वरिष्ठ नेतृत्व मौजूद रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *