Fri. Nov 22nd, 2024

कारगिल विजय दिवस पर बोले पीएम मोदी- पाकिस्तान ने हर बार मुंह की खाई

द्रास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज द्रास स्थित वॉर मेमोरियल पहुंचकर कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने शिंकुल ला टनल का किया शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में शहीदों के बलिदान को याद किया। साथ ही पाकिस्‍तान पर आतंकवाद के मुद्दे पर निशाना साधा। उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर में हो रहे विकास कार्य भी गिनाए।

पीएम मोदी ने कहा कि आज लद्दाख की ये महान धरती कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन रही है। कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्रीय के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं। दिन, महीने, वर्ष, सदियां गुजरती हैं, मौसम भी बदलते हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं।

आतं‍कवाद के मुद्दे पर

पाकिस्‍तान को घेरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था। बदले में पाकिस्‍तान ने फिर एक बार अपना अविश्‍वासी चेहरा दिखाया। लेकिन सत्‍य के सामने सत्य और आतंक की हार हुई। पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए उसे मुंह की खानी पड़ी। लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। मैं आतंकवाद के सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर, विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *