Thu. Nov 21st, 2024

सड़क दुर्घटना में घायल सफाई कर्मचारियों से मिले सभापति प्रतिनिधि मृतक आश्रितों को 2 लाख, गंभीर घायलों को 25 हजार की दी सहायता

सभापति प्रतिनिधि निशांत सिंह सोमवार को पार्षदों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वाटर वर्क्स चौराहे पर अभी हाल ही में हुए हादसे में घायल सफाई कर्मचारियों की कुशलक्षेम पूछी और सहायता रा​शि के चेक वितरित किए।

वाटर वर्क्स चौराहे पर हुई दुर्घटना में एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई थी, जबकि कुछ कर्मचारी घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए सभापति प्रतिनिधि निशांत सिंह पार्षदों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिकरवार से मुलाकात कर घायलों के बारे में जानकारी ली। सभापति प्रतिनिधि में घायलों की जानकारी लेने के बाद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से कहा कि नगर परिषद घायलों की हर संभव मदद करेगा। वहीं, अस्पताल प्रशासन द्वारा भी घायल कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।

घायलों से मिलने पहुंचे सभापति प्रतिनिधि ने बिना सरकारी मदद लिए खुद के पास से 3 गंभीर घायलों को 25-25 हजार, एक घायल को 15 हजार और एक महिला को 10 हजार रूपए के चेक देने के साथ मृतक के आश्रितों के घर पहुंच कर 2 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक दिए हैं।

सभापति प्रतिनिधि निशांत सिंह ने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर से मुलाकात की और घायलों एवं मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की बात कही है। जिस पर जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया कि घायलों और मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने के लिए सरकार से प्रयासरत हैं। जिन्हें हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिकरवार, पार्षद अनिल धारिया, विवेक कुशवाह, इमरान कुरैशी, राम शर्मा, अजमेरी, तेताल सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सद्दाम खान, विवेक शर्मा, अन्नू मिश्रा, जीतू कंसाना सहित जमादार मोहन सिंह, विनोद, सुनील अन्य पार्षद और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *