Thu. Nov 21st, 2024

सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर ठगी बातों में फंसाकर 5 लाख रुपए लिए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाड़ी शहर में आसाम से बच्चों के खिलौने बेचने आए एक ठग ने चाय वाले को अपनी बातों में फंसा कर सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया हैं। चाय पीने के दौरान ठग ने ऐसा फंसाया की पीड़ित ने अपने घर के कीमती जेवरों को गिरवी रखकर पांच लाख रुपए लिए और अपने रिश्तेदार के साथ लेकर ठग के बताए स्थान पर पहुंच गया। जहां ठग और उसके साथी ने पांच लाख रुपए पीड़ित से हड़प लिए और सोने की ईंट के दो टुकड़े दे दिए। बाद में जब ईद के टुकड़ों की जांच की तो वह नकली निकले। इस दौरान जैसे-तैसे ठग को तो पीड़ित दुकानदार और उसके रिश्तेदार ने पकड़ लिया लेकिन उसका साथी फरार हो गया। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साथी की तलाश की जा रही है।

कोतवाली थाना अधिकारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि 26 जुलाई को उपखंड के रानपुर गांव निवासी पीड़ित लाखन सिंह पुत्र भरत सिंह गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बाड़ी अस्पताल के सामने चाय की दुकान चलाता है। दो-तीन दिन पहले उसकी दुकान पर एक झूला बेचने और खिलौने बेचने वाला आया। जो चाय पीने लगा इस दौरान उसने उसको बताया कि उनको किसी पुराने किले में सोने की ईट मिली है। जिसे वह बेचना चाहते हैं और उसको अपनी बातों में फंसा लिया। इस दौरान ईट का को बेचने की की एवज में पांच लाख रुपए मांगे। जिस पर पीड़ित ने जैसे तैसे अपने घर के जेवरों को गिरवी रखकर अपने रिश्तेदार धर्मेंद्र पुत्र भंवर सिंह के साथ ठग द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गया। जहां ठग और उसका साथी पहले से मौजूद थे। दोनों ने उनसे पैसे लिए और सोने की ईंट के दो टुकड़े दे दिए। जिनकी बाद में जब जांच कराई तो नकली निकले। इस दौरान उन्होंने ठग पर निगाह रखी। ऐसे में उन्होंने ठग को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *