Fri. Nov 1st, 2024

झारखंड में पटरी से उतरी ट्रेन, दो की मौत, हेल्‍पलाइन जारी झारखंड

जमशेदपुर। झारखंड में चक्रधरपुर के पास ट्रेन नंबर 12810 ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में 2 यात्री की मौत हो गई। कई घायल हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। मरने वालों की संख्‍या बढ़ भी सकती है। रेलवे और स्‍थानीय प्रशासन ने लोगों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई की अहले सुबह 3.45 बजे ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच पटरी से उतर गई। इस हादसे में B4 कोच में यात्रा कर रहे दो यात्री की मृत्यु हो गई। दोनों पुरुष यात्री हैं।

इस हादसे में कई घायलों का मौके पर ही इलाज किया गया। चक्रधरपुर स्टेशन पर यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की गई है। ट्रेन हादसे के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।

इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने के लिए सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन जारी किया है। फोन नंबर 6204800965 और 8789080490 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।

इसी तरह हेल्प डेस्क टाटा पर रेलवे नंबर 73523 और बीएसएनएल नंबर 0657-2290324 (1072) उपलब्ध कराया गया है। सीकेपी हेल्प लाइन नंबर रेलवे 72770, बीएसएनएल नंबर 06587- 238072 सीकेपी पर उपलब्ध कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *