Fri. Nov 1st, 2024

हटाए गए सिविल सर्जन – नए सिविल सर्जन की नियुक्ति

दमोह जिला अस्पताल के सिविल सर्जन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश नामदेव को पद हटा दिया गया है। सोमवार शाम राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर उन्हें शिशु रोग विशेषज्ञ मूल पद पर भेज दिया है। उनकी जगह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश राय को सिविल सर्जन का प्रभार सौंपा गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर नामदेव को हटाने के पीछे क्या कारण है, अभी स्पष्ट नहीं है। केवल अस्पताल की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए यह परिवर्तन किया गया है। लेकिन इस बदलाव के पीछे जिला अस्पताल में हुई चार प्रसूता महिलाओं की मौत के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।बदलाव को लेकर डॉ. राजेश नामदेव ने बताया कि उन्हें सिविल सर्जन के पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह डॉक्टर राकेश राय को सिविल सर्जन बनाया गया है। बता दें कि चार जुलाई को जिला अस्पताल में एक साथ 15 से अधिक महिलाओं की सर्जरी कर प्रसव कराया गया था, जिसमें से दो महिलाओं की कुछ घंटे बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई थी और दो महिलाएं किडनी इन्फेक्शन से जूझते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी, जहां 18-20 दिन तक भर्ती रहने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था।

इस मामले में महिलाओं के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही पूर्वक सीजर करने के आरोप लगाए थे और कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, इस मामले में सागर मेडिकल कॉलेज से ज्वाइंट डायरेक्टर और जबलपुर मेडिकल कॉलेज की टीम ने जिला अस्पताल पहुंचकर जांच की थी, जिसमें सब कुछ ठीक बताया गया था। लेकिन परिवार के लोगों के लगाए गए आरोप और मीडिया में लगातार मामला उछलने के बाद इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर तीसरी जांच की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई, लेकिन सोमवार शाम अचानक ही डॉक्टर राजेश नामदेव को सिविल सर्जन के पद से मुक्त करते हुए डॉ. राकेश राय को सिविल सर्जन बना दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *