Fri. Nov 1st, 2024

कंपोजिट विद्यालय की छत का गिरा प्लास्टर, शिक्षामित्र हुई घायल

आगरा। ताजनगरी आगरा में खेरागढ़ ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) खेरागढ़ प्रथम में कक्ष की छत का प्लास्टर गिरने से शिक्षामित्र के सिर और हाथ में चोट आने से घायल हो गई।

शिक्षामित्र भागवती देवी ऑफिस में बैठकर करीब 12 बजे विद्यालय संबंधी कार्य कर रही थीं उनके साथ अन्य शिक्षामित्र भी थीं, तभी अचानक ऑफिस की छत का प्लास्टर भर भरा कर उनके ऊपर गिर गया, जिससे उनके सिर में खून निकल आया और हाथ पर चोट आने से घायल हो गईं। तभी शोर सुनकर विद्यालय स्टाफ आ गया और आनन फानन में उन्हें चिकित्सक के पास ले गए।

उक्त घटना की जानकारी होने पर खेरागढ़ उपजिलाधिकारी संदीप यादव ने संज्ञान में लिया और तत्काल खेरागढ़ तहसीलदार मनोज कुमार अपनी टीम के साथ विद्यालय पहुंच कर मौका मुआयना कर जायज़ा लिया और शिक्षामित्र की कुशल हाल की जानकारी ली।

विद्यालय स्टाफ को सुरक्षा की दृष्टि से निर्देशित किया। इस बाबत खेरागढ़ खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि शिक्षामित्र वहां बैठकर विद्यालय संबंधी कार्य कर रही थीं तभी अचानक ऑफिस की छत का प्लास्टर गिर गया। किसी अन्य के कोई चोट या अप्रिय घटना नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *