बैलेंस बिगड़ने से घुसा था मकान में टैंकर आगे जा रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में हादसा, शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा
कोतवाली थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई हाईवे-44 पर सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास सोमवार रात दूध से भरे टैंकर ने दो युवकों को कुचल दिया था। ड्राइवर के आगे जा रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर मकान में घुस गया था। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने परिवहन विभाग की अस्थाई चेक पोस्ट को आग लगा दी। इसके बाद वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए एक घंटे तक हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराकर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए।
हाईवे जाम के साथ तोड़फोड़ और आगजनी की खबर मिलते ही एसपी सुमित मेहरड़ा के साथ सीओ सिटी और तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां प्रदर्शनकारियों से समझाइश करने के बाद सड़क पर पड़े दोनों युवकों के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाए गए। इस दौरान करीब 1 घंटे तक लगे जाम को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। घटना को लेकर मृतक युवक नैनू (22) पुत्र नत्थी के चाचा गोकुल चंद ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
रिपोर्ट में बताया- उनका भतीजा नैनू और उसका दोस्त जगदीश (22) पुत्र हुकुम सिंह गली के बाहर बात कर रहे थे। इसी दौरान आगरा की ओर से आता दूध से भरा टैंकर दोनों को कुचलता हुआ मकान में जा घुसा। हादसे में मकान में बैठा युवक जुगनू भी चोटिल हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने दूध के टैंकर को जब्त करने के साथ टैंकर ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार सुबह पुलिस ने मृतक युवकों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
दूध की वजह से अनबैलेंस हुआ टैंकर
पुलिस द्वारा पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ में सामने आया है कि वह आगरा से दूध लेकर ग्वालियर की ओर जा रहा था। जहां सागरपाड़ा के पास सामने जा रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में उसका टैंकर अनियंत्रित हो गया। टैंकर में भरे हुए दूध की वजह से बैलेंस बिगड़ने से टैंकर मकान में घुस गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
तोड़फोड़ का नहीं हुआ मुकदमा दर्ज
कोतवाली थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया- रात को हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को लेकर किसी ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया है। उन्होंने बताया- परिजनों ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमॉर्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं।
एनएचएआई से बैरिकेडिंग लगाने की मांग
रात को ही घटना के बाद प्रदर्शन करते हुए दोनों मृतकों के परिजनों ने एनएचएआई को जिम्मेदार ठहराया। मृतक के परिजनों ने मौके पर बैरिकेडिंग लगाने की मांग की। जिसके साथ स्थानीय लोगों ने मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की भी मांग करते हुए जाम लगाकर तोड़फोड़ और आगजनी कर दी। मौके पर पहुंचे एसपी ने परिजनों को उचित आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।