अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर कराया मामला दर्ज, दवा खिलाकर बच्चा गिराने का लगाया आरोप
अलीगंज/एटा। थाना अलीगंज क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया है जिसमें आरोप लगाया है कि ससुरालीजन द्वारा मारपीट कर अतिरिक्त दहेज की मांग करते हैं।
थाना अलीगंज के ग्राम जानीपुर निवासी सोनी पुत्री कृष्णकांत दुबे की शादी 23 जून 2023 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार थाना पाली हरदोई के भगवानपुर निवासी तरुण पांडेय उर्फ अंकुर पुत्र सत्यदेव पांडेय के साथ हुई थी। मेरे पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज़ दिया जिसमें 10 लाख रुपए नगद दो लाख 20 हजार बैंक द्वारा व सोने की दो अंगूठी, सोने की चेन, डाइनिंग टेबल, सोफा, अलमारी सहित समस्त गृहस्थी का सामान दिया था।
शादी के बाद प्राथिया विदा होकर अपनी ससुराल पाली गई कुछ दिन रहने के उपरांत मेरे माता-पिता द्वारा दिए गए दान दहेज के अतिरिक्त दहेज लाने के लिए ससुरालीजन मुझ पर दबाव बना रहे थे। मेरे पति द्वारा धंधा डालने के लिए 5 लाख अपने मायके से लाने के लिए कहा जिस पर मैंने मना कर दिया। वह कहने लगे अगर नहीं लाई तो इस घर में नहीं रह पाएगी मुझे अत्यधिक प्रताड़ित करने लगे यह सब बात मैंने अपने माता-पिता को बताई। और मेरे माता-पिता ससुराल से अपने घर ले आए यहां कुछ समय बाद अक्टूबर माह में पति व ससुर मेरे घर से मुझे विदा कर लाये।
लेकिन ससुराल जाने के बाद मेरे पति व ससुरालीजन द्वारा प्रताड़ित करने लगे और मारपीट भी करने लगे। प्रार्थियां की गर्भ में बच्चा था मारपीट कर बच्चा गिराने के उद्देश्य से दवा खिला दी जिससे प्रार्थियां का बच्चा खराब हो गया बार-बार हम पर दबाव बनाने लगे और कहने लगे अगर घर से रुपए नहीं लेकर आई तो जिंदा नहीं रहने देंगे और जान से मार देंगे और अपने बेटे की दूसरी शादी कर देंगे मैंने अपने पिता को फोन किया सूचना पर मेरे पिता आए जिस पर मेरे ससुर ने अच्छे से इलाज करने के लिए कहा नहीं तो तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के धमकी देने लगे। इसके बाद मेरे पति व सास फर्रुखाबाद डॉक्टर रत्ना पूर्वा के पास लाये जहां मेरे बच्चे की सफाई कर दी