Tue. Nov 26th, 2024

तीन व्यक्तियों ने स्वेच्छा से निरस्त कराए शस्त्र लाइसेंस, किया सम्मानित

एटा। सोमवार को तीन शस्त्रधारकों ने एक साथ अपने शस्त्र लाइसैंस स्वेच्छा से निरस्त कराएं हैं। डीएम ने एक साथ स्वेच्छा से शस्त्र लाईसैंस निरस्त कराने पर तीनों व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सोमवार को थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव बंथल कुतुबपुर निवासी रामकिशोर ने अपने शस्त्र लाइसैंस संख्या 446, थाना निधौलीकलां क्षेत्र के गांव मरगांया निवासी राजपाल सिंह ने अपने शस्त्र लाइसैंस संख्या 4748, थाना अवागढ़ के कस्बा सदर दरबाजा निवासी डा0 सुभाष चन्द्र ने अपने शस्त्र लाइसैैंस संख्या 15618 को निरस्त कराया है।

डीएम ने कहा कि एक साथ तीन व्यक्तियों द्वारा अपने शस्त्र लाइसैंस को स्वेच्छा से निरस्त कराना जनपद के लिए गौरव की बात है, इससे अन्य शस्त्र लाइसैंसधारकों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। डीएम ने कहा कि जनपद के ऐसे शस्त्र लाईसैंसधारक जो अपने शस्त्र का प्रयोग नहीं करते हैं या जिन्होंने शस्त्र लाईसैंस बनवा तो लिया लेकिन उनका शस्त्र घर में अनावश्यक ही रखा रहता है, तो वे स्वच्छा से अपना शस्त्र लाईसैंस निरस्त करा सकते हैं।

स्वेच्छा से शस्त्र लाईसैंस निरस्त कराने वाले व्यक्तियों के नाम वर्षों तक जिलाधिकारी कार्यालय में लगे बोर्ड पर देखने को मिलेंगे। डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में एक बोर्ड लगवाया है, जिसमें पूर्व में स्वेच्छा से अपने शस्त्र लाईसैंस निरस्त कराने वाले लोगों के नाम अंकित कराये गए हैं। जनपद में अभी तक लगभग दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों द्वारा अपने शस्त्र लाइसैंस को स्वेच्छा से निरस्त कराया गया है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी न्यायिक जलेसर जगमोहन गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *